Hindi, asked by kartik2424, 8 months ago

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें उस घटना का वर्णन कीजिए जब हेलमेट ना पहनने के कारण आप और आपका छोटा भाई ट्रैफिक सिपाही के रोकने पर मुसीबत में फस गए थे । ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमें उस घटना का वर्णन कीजिए जब हेलमेट ना पहनने के कारण आप और आपका छोटा भाई ट्रैफिक सिपाही के रोकने पर मुसीबत में फस गए थे ।

भाटिया निवास ,

विकास नगर

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

दिनांक 2 जून, 2021,

प्रिय राहुल,

             हेल्लो राहुल आशा करता हूँ तुम ठीक होंगे | मैं अभी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | आज मैं पत्र में तुम्हें अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताना चाहता हूँ | पिछले हफ़्ते मैं और मेरा भाई नजदीक के बाजार जा रहे थे | हम जल्दी में ऐसे निकल गए | हम जल्दी में  हेलमेट पहनना भूल गए थे | थोड़ी ही दूरी में हमें ट्रैफिक सिपाही ने पकड़ लिया |

  ट्रैफिक सिपाही ने मेरा लाइसेंस ले लिया | हमें बहुत डांट लगाई | हमारा 5000 रुपए का चलान भी किया | बुत माफ़ी मांगने पर मुझे मेरा लाइसेंस वापिस किया | मैंने भी गलती मानी और एक निर्णय लिया कि मैं कभी भी बिना हेलमेट के घर से बाहर नहीं निकलूंगा | हमेशा नियमों का पालन करके ड्राइव करूंगा | यह मेरे लिए सबक था | तुम भी कभी मेरी जैसी गलती कभी मत करना |

अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

Similar questions