अपने मित्र को एक पत्र लिखिए जिसमे वर्तमान बिहार के विकास की दशा और दिशा का वर्णन हो ।
Answers
Answer:
I don't know hindi please tell me any questions in English
आर एफ 22/5
नांगलोई
नई दिल्ली - 110005
20.10.2019
प्रिय मित्र,
मै यहाँ कुशल हूँ और आशा है की तुम भी वह कुशल होंगे I इस पत्र के माध्यम से में तुम्हे बिहार की वर्तमान स्तिथि के बारे में बताना चाह रहा हूँ I बिहार अब पहले जैसा पिछड़ा क्षेत्र नहीं रहा हैं बिहार में अब काफी तरक्की हो गयी हैं सड़के काफी अच्छी हो गयी हैं और सरकार भी पहले से अच्छा काम करने लगी हैं I
केवल एक चीज़ ऐसी हैं जिससे मुझे लगता हैं की बिहार दोबारा पिछड़े राज्यों में शामिल हो सकता हैं वह क्षेत्र हैं शिक्षा का क्षेत्र I बिहार में परीक्षा का कोई महत्व नहीं रहा हैं I छात्रों के दोस्तों के साथ साथ उनके माता पिता भी छात्रों को नक़ल कर के परीक्षा में सफल होने से नहीं रोकते हैं बल्कि खुल्लेआम उनका साथ देते हैं जिससे ऐसा लगता हैं की बच्चो का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा हैं I
खैर ये सब तो राजनीती की बात हैं तुम अपना ध्यान रखना में समय मिलते ही तुमसे मिलने आऊंगा
तुम्हारा दोस्त
राघव