Hindi, asked by Avnishnegi, 2 months ago

अपने मि त्र को एक पत्र लि खकर बताएं कि कोवि ड 19 द्वारा स्वयं को सक्रं मि त होने से से

बचाने के लि ए क्या सावधानी बरतनी चाहि ए ।​

Answers

Answered by Prakashjaincugl
2

Answer:

घर का पता

शहर का नाम

दिनांक

विषय- अपने मित्र को कोरोना संक्रमित से बचाने के लिए कुछ सूचनाएं देने का सुझाव

मेरे प्रिय दोस्त

सप्रेम नमस्ते

हमें नहीं पता था कि 2020 में कोरोना नाम की एक महामारी आएगी जो सारे परिवार सभी मित्रों और जितने भी लोग हैं इस सृष्टि पर विराजमान हैं उनको एक कष्ट पहुंचाने वाली है यह कोरोना महामारी इतनी खतरनाक है कि यह छूने से फैलती है इस महामारी के दौरान मैं तुम्हें पत्र उस से संक्रमित होने से बचने के लिए सुझाव के तौर पर बता रहा हूं पहला मस्त और सैनिटाइजर अपने साथ हमेशा रखें मास मुंह पर पहनने के लिए और सैनिटाइजर हाथों पर लगाने के लिए ताकि जितने भी कीटाणु हैं वह वाले हाथ से नष्ट हो जाएं दूसरा अपने आसपास 6 गज की दूरी रखें तीसरा अगर आपको कोरोना का एक भी पेशकश दिखता है तो तुरंत अपने डॉक्टर या चिकित्सक को दिखाएं जो आपके आसपास हूं

तुम्हारा प्यारा मित्र

अपना नाम

उम्मीद है आपको मदद करेगा :)

Similar questions
Math, 1 month ago