Hindi, asked by JASMEEN1174, 2 months ago


अपने मित्र को गृह प्रवेश की बधाई देने केलिए पत्र लिखे।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

प्रेषक (पत्र भेजने वाले) का पता, (3 पंकित्यों में)

दिनांक,

प्रिय अर्जुन,

मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल मंगल होंगी।

सबसे पहले तो बहुत सारी शुभकामनाएँ तुम्हारे नए घर के लिए। मुझे जैसे ही तुम्हारा पत्र मिला, मैं खुशी से प्रफुल्लित हो गई यह जानकर कि तुमने खुद के बलबूते पर अपना घर बनाया। मैंने तुम्हें अपने जीवन में संगर्ष करते हुए देखा है। मैं जानती हूँ, कि अपने पैरों पर खड़ा होना तुम्हारे लिए कितना महत्वपूर्ण था। तुम्हारी सारी मेहनत अब धीरे-धीरे तुम्हें अच्छे फल प्रदान कर रही है। वो कहते है ना, मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। तुमने साबित कर दिया कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती। मैं हमेशा यह प्रार्थना करूँगी कि तुम अपने जीवन में हर मुकाम हासिल करो, खूब तरक्की करो।

मैं गृह प्रवेश समारोह का हिस्सा बनना चाहती थी परंतु मुझे एक आपातकालीन ऑपरेशन के लिए विदेश जाना है इसी सप्ताह। मैं तुमसे वायदा करती हूँ कि मैं तुमसे मिलने जल्द ही तुम्हारे नए घर में अवश्य आयूंगी।

चाचा-चाची को मेरा प्रणाम व शालिनी को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी सखी,

(Your Name)

Explanation:

Plz Plz Plz Mark Me as Brainleist

Similar questions