अपने मित्र को जन्म-दिवश पर निमंत्रण पत्र
लिहिवर
Answers
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 27 फरवरी 2020
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और तुम्हारे घर पर भी सब ठीक-ठाक होगा । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि चार दिनों बाद मेरा जन्मदिन आने वाला है , और मैं चाहता हूं कि तुम मेरे इस जन्मदिन पर मेरे यहां आओ , इसके लिए मैं तुम्हें आमंत्रित करता हूं । मुझे याद है तुम पिछली बार किसी कारण बस मेरे जन्मदिन पर नहीं आ सके थे , इसलिए इस बार जरूर आना । मैं तुम्हें बस स्टोप पर लेने आ जाऊंगा । मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
नमन
प्रिय वंदना,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 25 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।
तुम्हारी सखी,
मीनू