अपने मित्र को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
आगरा (उ॰ प्र॰)
दिनांक : 20.09.2015
मित्रवर सतीश,
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा अभिन्न मित्र
विनोद
THERE ARE 2 LETTERS FIRST IS IN HINDI AND SECOND IS IN ENGLISH
जन्मदिन पर बधाई देते हुए पत्र
147, माल रोड,
शिमला।
दिनांक :20-08-20…….
प्रिय मित्र शशि,
सप्रेम नमस्कार।
अगामी 19 अक्तूबर को तुम्हारे जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई । मेरी शुभ कामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। उपहार स्वरूप “कैन्ट पापुलर शब्दकोष” मैं आपको भेज रहा हूँ। आशा है, तुम इसे पसन्द करोगे और तुम्हारे लिए यह उपयोगी सिद्ध होगी।
पुन: हार्दिक बधाई एवं समस्त मंगलकामनाओं सहित,
My dear Joseph,
Please accept my congratulation on your eighteenth birthday that falls on this day. I wish you a very long life, and pray to God for your prosperity and happiness.
I hope, on the occasion of your birthday, you will invite your friends who are near at hand, and cut your birthday cake in their presence, as you have always done, while in Calcutta.
I miss you very much after you left us for Asansole, where your father is now posted. I do not know when we are going to meet next. I pine for your company all the time, as we two were perhaps the most intimate friends in our class.