Hindi, asked by reshmachaurasia463, 8 months ago

अपने मित्र को जन्मदिन के सुअवसर पर शुभकामना संदेश लिखिए​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

मित्र को जन्मदिन के सुअवसर पर शुभकामना संदेश

13/50 गांधीनगर

महाराष्ट्र

दिनांक 12 नवम्बर 2022

विषय -अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देता हुआ।

प्रिय मित्र सुभाष

यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कुछ दिनों बाद तुम्हारा जन्मदिन है। तुम्हारे इस जन्मदिन के अवसर पर तुम्हें हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम हर बार की तरह इस बार भी अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मना रहे हो। तुम्हारा यह जन्मदिन तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां और उत्साह लेकर आए यह मेरी कामना है और तुम अपने जीवन में ढेर सारी खुशियां हासिल करो।

वैसे तो तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा परंतु फिर भी मेरा हृदय तुम्हें बार-बार शुभकामनाएं देना चाहता है। ताकि तुम चेहरे पर खुशियां बिखरी रहे।

तुम्हारा प्रिय मित्र

राहुल

For more questions

https://brainly.in/question/7632212

https://brainly.in/question/1259261

#SPJ3

Similar questions