Hindi, asked by avinash552, 1 year ago

अपने मित्र के जन्मदिन पर मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by satyamsharma2
119

27, डीडी नगर,

ग्वालियर (म॰ प्र॰)

दिनांक : 20.09.2015

मित्रवर सतीश,

सप्रेम नमस्ते ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

abcd

Answered by Anonymous
129

Answer:

५४ कुशलगंज

करोलबाग , नई दिल्ली

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय अनुराग कश्यप

मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊंगा । इस बात से मुझे बहुत खेद है । मुझे पता है तुम्हें भी इस बात से तकलीफ पहुंची होगी । लेकिन क्या करूं मेरी वार्षिक परीक्षा आने वाली है । जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन है उसी दिन मुझे पटना जाना होगा । इस कारण बस मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊंगा । मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । साथ में ढेर सारा प्यार । ईश्वर करें तुम्हारी लंबी आयु हो । तुम हमेशा स्वस्थ रहो । ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे । मैं अगली बार तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आऊंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

Similar questions