Hindi, asked by ananyasaini804, 3 days ago

अपनेमि त्र को कोरोना वायरस सेबचाव के सबं धं मेंउपाय बतातेहुए, एक पत्र लि खि ए।​

Answers

Answered by itxhorror
1

If u are a boy the write this :-

हे पार्थ,

तुम्हें जानकारी होगी कि कोरोना नामक बीमारी जो की चीन देश के वुहान शहर से उत्पन्न होकर पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले चुका हैं। मित्र, यह बीमारी कोरोना विषाणु के शरीर में प्रवेश करने से होती है। यह एक संक्रमित रोग है, जो सम्पूर्ण विश्व में फ़ैल गयीं हैं। इस रोग के इलाज हेतु अभी तक कोई दवा निर्मित नहीं की जा सकी है। इसके रोकथाम हेतु और कुछ जानकारी साझा कर रहा हूँ। उम्मीद है कि तुम इसका अनुसरण करोगे!

1- हाथ को बार-बार साबुन से धोना

2- आंख, नाक, और चेहरा को बार-बार ना छूना

3- भीड़ और बाजारों में लोगों से 1 मीटर की दुरी बनाकर रहना।

उम्मीद हैं तुम ठीक होगे। अपना ख्याल रखना।

तुम्हारा शुभचिन्तक और दोस्त

अज्ञात

IF U ARE A GIRL THEN WRITE THIS:-

प्रिए सखी अंजू,

आशा है कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी

सदस्य सकुशल है।में थोड़ा घबराई हुई थी क्यूंकि आजकल पूरे विश्व में कोरोनावायरस के कारण लाखो लोग हॉस्पिटल में बीमार हैं और हजारों लोगों को मृत्यु हो गई है।

इसीलिए जितना हो सके लोकडाउन का पालन करो और घर में रहो।घर को साफ रखो और हाथ सनेटाइजर से धोते रहो हर अधे घंटे में।

इस वायरस की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी।इसीलिए बचाव ही एक मात्र उपाय है इस समय।अपना और अपने परिवार का ध्यान रखो

तुम्हारी प्रिया सखी

ऋतु

Hope this helps :-)

Mark as brainliest

Similar questions