Math, asked by lolkumar345, 8 months ago

अपने मित्र को किसी भी विषय पर पत्र लिखे​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

पता

दिनांक

प्रिय मित्र

सप्रेम नमस्ते,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम वंहा कुशल मंगल हो और अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दे रहे हो. तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी की यंहा भी सभी स्वस्थ है. और हम सभी तुम्हें बहुत याद करते है.

मेरे दोस्त तुम यंहा से दूर तो चले गये हो लेकिन तुम को अपनी सेहत का ध्यान पूरा रखना है क्योंकि सेहत बहुत ज़रुरी है यदि तुम अपनी सेहत पर ध्यान नही दोगे तो तुम्हारा स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा. इसलिए मैं तुम्हें कुछ ऐसी चीज़े बता रहा हूँ जो तुम्हारी सेहत के लिए ज़रुरी है. सबसे पहले तुम्हें अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि बीमारी से बचना है तो साफ़ सफाई होना ज़रुरी है. फिर बात आती है खान पान कि यदि तुम्हे अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो खान पान का ध्यान अवश्य रखे. इसमें संतुलित आहार ले और प्रोटीन, विटामिन से भर पूर्ण चीजों का सेवन करे और जितना हो सके बाहर के भोजन से बचे,साफ़ पानी पिए और नियमित कसरत जरूरत करे. व्यायाम शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी चुस्त दुरुस्त रखता है. इसके अलावा भले ही आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त हो अपने आप को खुश रखना ज्यादा ज़रुरी है. यदि अपनी सेहत अच्छी बनाना है तो तुम्हें इन कुछ छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान ज़रुर देना होगा.

मैं आशा करता हूँ कि तुम इन चीजों का ध्यान रखोगे, अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दोगे और अपने परिवार का नाम ज़रुर रोशन करोगे. मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है.

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र

………..

Answered by BrainlyAnswerer0687
18

बेगुसराय

बिहार

12 जुन 2020

प्रिय मित्र अभी

मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं तुम भी कुशल होंगेमुझे पता चला कि तुम्हें एक भयंकर रोग से ग्रस्त हो जिसका नाम कोरोना है । मैंने ने तुम्हारे इस रोग के बारे में विश्व के सबसे जानकार बाबा श्री लापता जी से पूछा तो उन्होंने ने बताया कि अगर तुम सेनेटाइजर प्रतेयक दीन सोने के बाद और जगने के पहले पी लोगे तो तुम्हें इस बिमारी से मुक्ती मिल सकती है । अगर तुम्हें बाबा श्री लापता जी से मिलना है तो ये लो उनका पता वो लापता नगर में बिनदेखा पहार के चोटी पर रहते है।

मैं आशा करुंगा कि ये उपचार करने के बाद तुम इस रोग से मक्ती पाओगे ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

ऋषु


Anonymous: Bahot achha!
Similar questions