अपनेमि त्र को कि सी एक दर्शनर्श ीय स्थल का वर्णनर्ण करतेहुए पत्र लि खि ए
Answers
Answer:
प्रिय मित्र आशुतोष,
सप्रेम नमस्कार
ABC Road, Bhagalpur
दिनांक : _______
आशा है कि तुम सपरिवार सकुशल होगे। पिछले कुछ दिनों पहले मैं अपने कॉलेज के साथियों के साथ आगरा भ्रमण के लिए आया। हम लोगों ने साथ मिलकर आगरा के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों जैसे : ताजमहल, किला, सिकंदरा, तथा और भी बहुत सारे खूबसूरत इमारतों को देखा। ताजमहल जो विश्व के सात आश्चर्य में से एक है, हमने उन्हें काफी करीब से देखा, यह सफेद संगमरमर से निर्मित किया गया एक बहुत ही खूबसूरत इमारत है। जो पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस खूबसूरत इमारत का निर्माण सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था। आगरा की और भी कई सारी इमारतें तो दर्शनीय हैं, लेकिन इसके साथ ही साथ कुछ मील दूर फतेहपुर सीकरी भी एक दर्शनीय स्थल है। जिसका दृश्य भी काफी लुभावना है। आगरा में ठहरने के लिए कई सारे होटल और पर्यटक आवास हैं, जो खासतौर पर पर्यटकों के लिए बनाया गया है। यहां पर शॉपिंग करने के भी अच्छी व्यवस्था है।
आशा है कि मेरे अनुभव का लाभ उठाकर आप भी आगरा की यात्रा पर जाना पसंद करेंगे। अब मैं अपने शब्दों को विराम देकर, अपने घर में सभी बड़ों को प्रणाम और छोटों को मेरा स्नेह देता हूं। मुझे आपके पत्र का इंतजार रहेगा।
आपका मित्र
आशुतोष मिश्रा