Hindi, asked by grewalg745, 6 months ago

अपने मित्र की कुशलता जान लिख के लिए पत्र लिखो​

Answers

Answered by choudharibanwarilal1
0

Answer:

दिनांक: 20.09.20….

प्रिय विकास,

सप्रेम नमस्कार।

आशा है कि तुम सकुशल एंव आनंद से होगे। इधर कई दिनांे से तुम्हारा पत्र नहीं आया, जिससे हम सभी चितिंत हैं। कल शाम घर में तुम्हारी ही बातचीत हो रही थी। सभी तुम्हारी कुशलता का समाचार जानने हेतु उत्सुक हैं।

अतः पत्र के पाते ही उत्तर लिखना। अपने नए कार्यभार के अनुभवों को विस्तार से लिखना मत भूलना। चाचा जी एवं चाची जी को मेरी ओर से सादर प्रणाम तथा बहन रश्मि को स्नेह कहना।

पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,

तुम्हारा मित्र

राजीव

Answered by ashish617
1

Answer:

दिनांक: 20.09.20….

प्रिय विकास,

सप्रेम नमस्कार।

आशा है कि तुम सकुशल एंव आनंद से होगे। इधर कई दिनांे से तुम्हारा पत्र नहीं आया, जिससे हम सभी चितिंत हैं। कल शाम घर में तुम्हारी ही बातचीत हो रही थी। सभी तुम्हारी कुशलता का समाचार जानने हेतु उत्सुक हैं।

अतः पत्र के पाते ही उत्तर लिखना। अपने नए कार्यभार के अनुभवों को विस्तार से लिखना मत भूलना। चाचा जी एवं चाची जी को मेरी ओर से सादर प्रणाम तथा बहन रश्मि को स्नेह कहना।

पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,

तुम्हारा मित्र

आशीष

Similar questions