Hindi, asked by chitrakaanjani, 5 months ago

अपने मित्र को कोविड-19 बीमारी से बचाव एवं समय का सदुपयोग करने की सलाह देने के लिए पत्र
लिखिए

Answers

Answered by madansehrawat069
37

Answer:

कोरोना के चलते घर में रहना परेशानी बनता जा रहा है पर मजबूरी है। ऐसे में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली पीहू ने अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रहने वाली अपनी दोस्त खिली को चिट्ठी लिखी, जिसमें पीहू ने लिखा प्रिय खिली, तू कैसी है आजकल हम दोनों मिल नही पा रहे, पर मुझे तेरी बहुत याद आ रही है। इस कोरोना वायरस के कारण हम मिल भी नहीं पा रहे। तू भी अपना ख्याल रखना। बाहर बिल्कुल मत निकलना। कोई बात नहीं खिली, जब कोरोना भाग जाएगा हम पार्टी करेंगे। कोरोना से बचना है। तेरी दोस्त

Similar questions