Hindi, asked by Jhuma9706, 2 months ago

अपने मित्र को कुविड के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rajendrachandra7149
0

रायपुर छत्तीसगढ़

प्रिया राजू,

आशा है कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य सकुशल

है तुम तो जानते ही हो आजकल पूरे देश में कैसे कोरोना

महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। वायरस से लाखों लोग

अस्पताल में बीमार है हजारों लोग की मृत्यु हो गई है। इस

महामारी से निपटने के लिए केवल एक ही उपाय है और वह है

कि हम अपने घर में रहे और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए

रखें इसलिए मैं भी घर में ही अपना समय व्यतीत कर रहा हूँ

और लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन कर रहा हूँ। आशा करता

हूँ तुम भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हो। साथ ही साथ

सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का भी पालन कर रही हो।

घर में ही रहना अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान

रखना।

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र राहुल

Similar questions