Hindi, asked by Mrtyunjay6336, 1 year ago

अपने मित्र को मतदान का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by coolthakursaini36
13

Answer:

Explanation:

अपने मित्र को मतदान महत्व बताते हुए पत्र लिखिए|

परीक्षा भवन,

क ख ग केंद्र,

अ ब शहर I

दिनांक..........

प्रिय मित्र नवीन,

कल तुम्हारा पत्र मिला, पत्र में आपने लिखा है कि इस बार हो रहे चुनाव में आप मतदान नहीं करने जा रहे हो। प्रिय मित्र! आपका यह पहला मतदान है आप को मतदान अवश्य करना चाहिए। यदि लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव ना हो तो देश की सारी व्यवस्था बिगड़ जाती है। प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में मतदान का महत्व स्वयं सिद्ध है जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है जो की शासन व्यवस्था को देखते हैं। प्रजातंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था का नाम है जहां पर तंत्र अर्थात सत्ता प्रजा के हाथ में रहती है। प्रजा चुनाव के माध्यम से अपने प्रतिनिधि चुनती है और चुने हुए यही प्रतिनिधि शासन चलाते हैं। हमारे प्रजातंत्र की सबसे बड़ी शक्ति चुनाव ही है क्योंकि इन्हीं के माध्यम से अनेक बार सत्ता परिवर्तन हो चुका है।

इसलिए लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव का होना बहुत जरूरी है। तथा देश के हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि एक सुदृढ़ और योग्य व्यक्ति ही देश के संचालन व्यवस्था में पहुंच सके। चुनाव में हार जीत के लिए एक मत का भी विशेष महत्व होता है| मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र को एक सशक्त और मजबूत सरकार देने में अपना सहयोग जरुर देंगे|

माता पिता जी को चरण वंदना कहना|

तुम्हारा मित्र

करण

Answered by parmarnayan145com
0

Answer:

matadan ka mahatva patra lekhan hindi

No answer

Explanation:

Similar questions