Hindi, asked by vivekk3859, 2 months ago

अपने मित्र के नाम एक पत्र लिखो।​

Answers

Answered by ksanty920
0

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : 2 अप्रैल 2017

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

तुम्हें यह बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि मेरी परीक्षाएँ समाप्त हो गई है तथा सभी प्रश्न-पत्र अच्छे हुए हैं। अब तक तुम्हारी परीक्षाएँ भी समाप्त हो चुकी होंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हारे प्रश्न पत्र भी अच्छे हुए होंगे।

मित्र, तुम्हें दिल्ली आए हुए कई वर्ष हो गए हैं। तुमसे मिलने का बहुत मन कर रहा है। माँ ने हमारा नैनीताल जाने का कार्यक्रम बनाया है। वहाँ मेरे चाचा जी रहते हैं।

तुम दिल्ली आ जाओ, यहाँ से दोनों नैनीताल जाएँगे। वहाँ पर्वतों के स्वच्छ व प्राकृतिक वातावरण में हमारे तन-मन दोनों में स्फूर्ति उत्पन्न हो जाएगी। हम रानीखेत भी जाएँगे। रानीखेत से हिमालय की बर्फीली चोटियों का दृश्य देखते ही बनता है। आशा है, तुम मेरा निमंत्रण ठुकराओगे नहीं तथा अपने दिल्ली आने की सूचना लौटती डाक से अवश्य दोगे और शीघ्र ही यहाँ आ जाओगे। अंत में अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

राहुल पाल

Similar questions