Hindi, asked by abhishek899429gmail, 1 year ago

अपने मित्र को पिकनिक में शामिल होने के लिए पत्र लिखें

Answers

Answered by sëpøy
38
प्रिया मित्र
मैं तुमसे बहुत दिनों से नहीं मिला हूं । इसलिए मेरे और माता पिता ने एक पिकनिक का प्रतिबंध किया है पटना सोमवार को 10 बजे गांधी मैदान में और मैं चाहता हूं कि तुम और तुम्हारा पूरा परिवार हरे साथ पिकनिक का आनन्द उठाएं इसलिए लिए मैं ये पत्र लिख रहा हूं कि तुम अपने पूरे परिवार के साथ आओगे और हम पिकनिक प्र जाएंगे।
मै तुम्हरा इंतजार करूंगा कीरपया करके अना जरूर।
टम्हरा प्रिया मित्र
नाम
Answered by Anonymous
31

Answer:

६७८-७६६ करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक 14 मार्च 2020

प्रिय भास्कर

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हम सभी लोग इस बुधवार को पिकनिक पर जा रहे हैं । और हम बगल वाले पहाड़ पर ही पिकनिक मनाएंगे वहां पर जानवरों की संख्या बहुत ही कम है जिससे हमें कोई खतरा नहीं । हम वहां सुरक्षित रहेंगे । हम लोगों ने सारा प्लान बना लिया है कि उस दिन क्या-क्या खाना है और लेकिन जाना है और हमारी पिकनिक कैसे बीतेगी । इसलिए तुम्हें फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है , क्योंकि हम लोग बुरी तरह से तैयार हैं । तुम्हारी तबीयत कैसी है ? आशा करता हूं तुम्हारा तबीयत ठीक होगा । ताकि तुम हमारे साथ पिकनिक पर चल सको ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अंकुश

Similar questions