English, asked by swayamprava12, 2 months ago

अपने मित्र को प्रातः कालीन भ्रमण और योग का महत्व बताते हुए एक प्रेरणा पत्र लिखिए।

Answers

Answered by vlisa
40

Answer:

पंजाबी बाग,

नई दिल्ली।

7 जनवरी, 2012

विषय : प्रातःकालीन भ्रमण से लाभ

प्रिय मोहित,

शुभाशीष ।

तम्हारा पत्र मिला। यह जानकर कि तम्हारा स्वास्थ्य आजकल ठीक नहीं रहता। मुझे बड़ी चिंता हुई। तुमने लिखा है कि तुम्हें ठीक प्रकार से भूख नहीं लगती तथा खाना हजम नहीं होता। बड़ा आश्चर्य है कि पहाड़ी स्थान पर भी तुम्हें ये परेशानियाँ हो रही हैं जहाँ लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए जाते हैं।

प्रातः भ्रमण के विषय में तुम पहले भी आलसी रहे हो। मुझे लगता है कि तुमने अब सुबह घूमने जाना छोड़ दिया है। इसी से तुम्हें अजीर्ण हो गया है। सवेरे उठकर भ्रमण एवं हल्का व्यायाम करो, पुनः गालों की लालिमा लौट आएगी, भूख भी खुलकर लगने लगेगी तथा खाया-पिया सब आसानी से पचने लगेगा। प्रातःकालीन सैर स्वयं पाचनक्रिया को व्यवस्थित कर देगी। पढ़ना-लिखना आवश्यक है किंतु स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी अनिवार्य है।

तुम्हारा पिता

शरद

Explanation:

you are in which class

I am Arushi

I study in D.A.V. Public school

7th class

Answered by dimplesheokand83
0

Answer:

jdsejeussjsjjdhdudhdheudjdhdgskshshsshhshdhshshshhshshsshsj

Similar questions