Hindi, asked by aayushawasthi12305, 3 months ago

अपने मित्र को प्रदुषण रहित तरीके से दीपावली मानाने का परामर्श देते हुए दीपोत्सव की शुब्कम्ना सन्देश 30-40 शब्दो मे लिखिए

Answers

Answered by cutiepie7610
2

Answer:

दिवाली भारत के सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक है जो पूरे देश में भव्य पैमाने पर मनाया जाता है. यह रोशनी, खुशी और खाद्य पदार्थों का त्योहार है. हम दीवाली के दौरान अपने प्रियजनों से मिलते हैं और साथ में कुछ गुणवत्ता और यादगार समय बिताते हैं.

नरका चतुर्दशी को आमतौर पर छोटी दिवाली के रूप में जाना जाता है, यह पांच दिवसीय दिवाली त्योहार का दूसरा दिन है. यह कार्तिक के हिंदू महीने में चतुर्दशी तिथि, कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है, और इस वर्ष, यह 14 नवंबर को मनाया जाएगा. यह दिन भगवान कृष्ण की पत्नी, सत्यभामा की नरकासुर नामक दानव पर विजय का प्रतीक है.

यह वर्ष वैश्विक महामारी के कारण लोगों के लिए अलग होगा और वे अपने दोस्तों और परिवार से नहीं मिल पाएंगे. लेकिन वे अभी भी दिवाली पर इन सोची-समझी शुभकामनाओं के साथ दूर से प्यार भेज सकते हैं.

Similar questions