Hindi, asked by shijuspta, 1 year ago

अपने मित्र को प्रथम पुरस्कार मिलने पर बधाई पत्र लिखो ।

Answers

Answered by shishir303
14

                मित्र को प्रथम पुरुस्कार मिलने पर बधाई पत्र

प्रिय मित्र हरीश...

उन्नति के शिखर पर यूं ही तो चढ़ते रहो,

बिना रुके इकपल भी तुम आगे बढ़ते रहो,

जीवन में सदा तुम्हे मिलती रहे सफलता,

मेरी तो यही दुआ है, और यही है कामना।।

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तुम्हें प्रथम पुरुस्कार मिलने पर मेरी तरफ से तुम्हे ढेर सारी बधाइयां।

मुझे गर्व है हमारी दोस्ती पर....मेरी यही कामना है कि तुम सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहो...और ढेर सारे पुरुस्कार जीतो।

तुम्हारा शुभाकांक्षी...

तुम्हारा मित्र

निर्मल जांगिड़

Similar questions