Hindi, asked by keshavkumar80244, 2 months ago

अपने मित्र के पास एक पत्र लिखिए जिसमें किसी ऐतिहासिक स्थल का वर्णन हो कम से कम एक सौ वर्ड​

Answers

Answered by itsurheart
0

Explanation:

see the above attachment

Hope it helps you dear ☺️

Attachments:
Answered by Daljitchahal94
1

चौक घंटाघर,

लखनऊ।

16 जुलाई, 2021

विषय : ऐतिहासिक यात्रा का वर्णन

प्रिय मित्र मनोज,

सस्नेह नमस्कार।

पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि इस बार गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई थीं। उसी के संदर्भ में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मित्र, गर्मी की छुट्टियाँ प्रारंभ होने के दो दिन बाद ही हम कुछ ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए गए। शुरू में आगरे का प्रसिद्ध ताजमहल देखा। फिर वहाँ से हमें ट्रेन द्वारा राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों को देखने गए। वहाँ उदयपुर, जयपुर एवं चित्तौड़गढ़ आदि के प्रसिद्ध किले तथा अन्य स्थल देखे। उन्हें देखकर हमें बहुत आनंद का अनुभव हुआ। आशा है, तुम भी वहाँ के स्थलों को देखकर

ज्ञानार्जन करोगे।

तुम्हारा मित्र

शरद

Similar questions