Hindi, asked by moazbinhassan, 2 months ago

अपने मित्र के पिता शहीद सीमा पर हो जाने के समाचार में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए अपने मित्र को संवेदना पत्र लिखिए

pls write in hindi​

Answers

Answered by nishakankarwal51
3

Explanation:

मकान संख्या- 24

सेक्टर-12, नागौर

अजमेर

दिनांक-20 मार्च 2021

प्रिय निकिता

सप्रेम नमस्कार|

आज ही मुझे तुम्हारे पिता की शहादत का पता चला| ह्रदय को आघात लगा|उनके जैसा जीवंत और देशभक्त व्यक्ति मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखा था| मित्र, यह सूचना हृदय विदारक तो है परंतु तुम एक वीर की पुत्री हो इस विपत्ति के पल में साहस नहीं छोडोगी|हमें गर्व है कि तुम्हारे पिता ने दुश्मनों से डट कर लोहा लिया और घायल होने पर भी चौकी पर डटे रहे और दुश्मनों को खदेड़ दिया|ऐसे वीर मरते नहीं अमर होते हैं|स्वयं ईश्वर उन्हें अपनी गोद में बिठाता है| तुम एन.डी.ए.की तैयारी पूरे मनोयोग से करना|सेना में सम्मिलित्त होने का जो सपना तुम्हारे पिता ने तुम्हारे लिए देखा था उसे अवश्य पूरा करना| इस विपत्ति के समय हम सब तुम्हारे साथ हैं|

अपनी माताजी और छोटे भाई का ख़याल रखना|कोई जरूरत हो तो बताने में किंचित मात्र भी संकोच मत करना|

तुम्हारी सखी

निशा

Similar questions