Hindi, asked by nk3765577, 1 month ago

अपने मित्र को परीक्षा की कामना के लिए पत्र​

Answers

Answered by Bhawnadhanik29112000
1

Answer:

Explanation:

130, सुल्तानपेट

बेंगलूरू – 45

दिनांक: 20 may, 2021

प्रिय मित्र अभिनव

उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है। मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

Answered by gs7729590
7

Answer:

दिनांक 14 मार्च 2020

प्रिय भानु प्रताप

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारी परीक्षाएं बहुत ही नजदीक है जिसके लिए हमने कमर कसली ( तैयार होना ) है । मैंने सभी विषयों में अच्छी तरीके से तैयारी कर ली है खासकर गणित में । क्योंकि बार-बार गणित ही हमें पछाड़ देती है । मेरा और भी सारा सब्जेक्ट अच्छा है । आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हो गया और तुम्हारा तबीयत ठीक होगा । तुम्हारे घर पर सब कैसे हैं ? समय मिले तो मुझसे कॉल कर लिया करो । अगर किसी सब्जेक्ट में मदद चाहिए हो तो मुझे याद कर लेना । मैं हमेशा तुम्हारे मदद के लिए तत्पर हूं ‌। तुम्हें पता है मैं अपने दोस्तों का मदद करना कभी नहीं भूलता यह मेरी बचपन से ही आदत है ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

अक्षय

Similar questions