Hindi, asked by rajkumar79jrt, 4 months ago

अपने मित्र को परीक्षा में सफल होने के कारण बधाई पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by gayatridevidevi5
10

Explanation:

23, विक्रम पुर, ‘बाह्य‘

नई दिल्ली –110000

प्रिय सुमिता,

मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम “नैनीताल प्रतिभा खोज परीक्षा” में उत्तीर्ण हो गयी हो। तुम्हें हार्दिक बधाई।

तुम्हारा कठिन परिश्रम एवं धैर्य आखिर काम आया। हालांकि तुम्हारे सामर्थ्य, लगन एवं मेहनत पर सबको विश्वास था और तुम्हारी सफलता में भी कोई संदेह नहीं था। मेरे विचार से तुम्हें अच्छी छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह सुन कर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह तुम्हारे उन्नति के पथ को प्रशस्त करने में सहायक होगी।

मेरी माँ भी तुम्हारे उत्तीर्ण होने का समाचार सुनकर बहुत प्रसन्न हैं और तुम्हें बधाई एवं आशीर्वाद दे रही हैं। एक बार फिर बधाई देते हुये।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारी सखी

वीणामुखी

दिनांक : 23 फरवरी 20….

Answered by SOHAMMONDAL76
0

Answer:

5/32, भोपाल खण्‍ड

मोहन नगर

भोपाल- 462021

4 मई 2021

प्रिय मित्र मित्र का नाम,

                   मैं और मैरा परिवार तुम्‍हारे शुभ दिन की कामना करता है। हाल ही में मैने तुम्‍हारी कक्षा 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम स्‍थान आने की बात सुनी है। यह बहुत ही आकर्षक है। मैं तुम्‍हे परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देता हूँ। एवं मुझे तुम्‍से ऐसी ही आशा रहेगी तथा मुझको तुम पर पूरा विश्‍वास है कि तुम इसके बाद भी अध्‍ययन जारी रखोगे एवं इसी प्रकार से कठिन परिश्रम के द्वारा प्रत्‍येक परीक्षा में ऐसे ही उच्‍च सफलता प्राप्‍त करोगे। इससे विद्यालय/संस्‍था एवं पूरे परिवार का गौरव भी बढेगा। मैने तुम्‍हारी 10वी/12वी की मुख्‍य परीक्षा में प्रथम आने की बात अपने परिवार को बताई इस बात को सुनकर सभी बहुत खुश हुए। एवं बधाई भी दी।

तुम्‍हारा प्रिय मित्र

आपका नाम

HOPES IT HELPS YOU

PLS MARK ME AS BRAINLIEST IF THE ANSWER IS CORRECT TO YOU

Explanation:

Similar questions