अपने मित्र को पर्वतीय स्थल के भ्रमण हेतु निमंत्रण पत्र लिखे ।
Answers
Answered by
4
प्रिय आकाश,
दि. xxxxxx
आशा है कि आप और आपका परिवार सुरक्षित और खुश हैं। गर्मी की छुट्टी जल्द ही है। इस साल हम लदाख जा रहे हैं। एक कार्यक्रम है जो आपको लगभग १६ दिनों तक वहां रहना है। मेरे मामा उत्तर भारत में रहते है। वहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।
हमने लदाख और उसके आसपास के सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने का निर्णय लिया है। यदि आप मेरे साथ उस स्थान पर आ सकें तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। आपके साथ यात्रा करने का आनंद अनूठा है। पत्र जल्दी लिख रहा हु क्योकि तुम्हे छुट्टी मिल पाए। घर पर सबको मेरा प्रणाम।
तेरा साथी
मोहन
#SPJ3
Similar questions