अपने मित्र को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए हिंदी मै
Answers
Answer:
अनिल
अनिलपाटलिपुत्र कॉलोनी - 100025
पटना,
दिनांक - 23-06-2021
प्रिय मित्र तुम कैसे हो, तुम्हारा खत मिला था जानकर खुशी हुई कि तुम अच्छे हो - मित्र आज मैं तुम्हें अपने पर्यावरण संरक्षण तथा इसके महत्व से अवगत कराना चाहता हूँ! जैसा कि हम जानते है - पर्यावरण जीवन-स्त्रोत है जो अनादिकाल से पृथ्वी पर मानव एवं संपूर्ण जीव जगत को न केवल प्रश्रय देता रहा है, अपितु उसे विकास के प्रारंभिक काल से वर्तमान तक अस्तित्व मे बनाए रखने का आधार रहा है। भविष्य का जीवन भी इसी पर निर्भर करता है। ... पर्यावरण से पृथक किसी जीव की कल्पना करना भी असंभव है।अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत 'जल' को प्रदूषण से बचाना होगा। कारखानों का गंदा पानी, घरेलू, गंदा पानी, नालियों में प्रवाहित मल, सीवर लाइन का गंदा निष्कासित पानी समीपस्थ नदियों और समुद्र में गिरने से रोकना होगा।
आशा करता हूं तुम मेरी बात को समझ गए होगे और इसे अम्ल मे लाने की कोशिश करोगे! घर पे सब कैसे है - चाचा और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना - और छोटी को मेरा प्यार देना!
धन्यवाद
तुम्हारा मित्र - आकाश सिंह
Answer:
अपने मित्र को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए हिंदी मै
Explanation:
पटना,
दिनांक - 23-06-2021
प्रिय मित्र तुम कैसे हो, तुम्हारा खत मिला था जानकर खुशी हुई कि तुम अच्छे हो - मित्र आज मैं तुम्हें अपने पर्यावरण संरक्षण तथा इसके महत्व से अवगत कराना चाहता हूँ! जैसा कि हम जानते है - पर्यावरण जीवन-स्त्रोत है जो अनादिकाल से पृथ्वी पर मानव एवं संपूर्ण जीव जगत को न केवल प्रश्रय देता रहा है, अपितु उसे विकास के प्रारंभिक काल से वर्तमान तक अस्तित्व मे बनाए रखने का आधार रहा है। भविष्य का जीवन भी इसी पर निर्भर करता है। ... पर्यावरण से पृथक किसी जीव की कल्पना करना भी असंभव है।अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत 'जल' को प्रदूषण से बचाना होगा। कारखानों का गंदा पानी, घरेलू, गंदा पानी, नालियों में प्रवाहित मल, सीवर लाइन का गंदा निष्कासित पानी समीपस्थ नदियों और समुद्र में गिरने से रोकना होगा।
आशा करता हूं तुम मेरी बात को समझ गए होगे और इसे अम्ल मे लाने की कोशिश करोगे! घर पे सब कैसे है - चाचा और चाची जी को मेरा प्रणाम कहना - और छोटी को मेरा प्यार देना!
धन्यवाद
तुम्हारा मित्र
अपने मित्र को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए हिंदी मै
https://brainly.in/question/42332752
अपने मित्र को परीक्षा में सफल होने के कारण बधाई पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/35714694
#SPJ2