अपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें उन्हें जन्मदिन की बधाई दीजिए? of class 8th
Answers
Explanation:
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक: 10 अक्टूबर 2019
प्रिय मित्र,
आज तुम्हारे जन्मदिन के मौके पर, तुम्हें ढेर सारी बधाइयाँ और बहुत सारा प्यार।
मुझे अफसोस है की मैं अपनी परीक्षा के कारण तुम्हारा जन्मदिन इस वर्ष तुम्हारे साथ नहीं मना सकता परंतु परीक्षा समाप्त होते ही हम ज़रूर मिलेंगे। आशा है आज के दिन भगवान तुम्हें वह सभी खुशियाँ दे जिनके तुम हकदार हो।
अपने जन्मदिन के मौके पर खूब मज़े करो और सदैव खुश रहो। माँ-पापा की तरफ से आशीर्वाद। अंकल-आंटी जी को नमस्ते।
तुम्हारा प्रिय मित्र
क.ख.ग
follow me
456, हुसैनगंज,
मसूरी।
दिनाँक --------
प्रिय मित्र बलबीर,
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र को देखकर याद आया कि आने वाली एक जनवरी को तुम्हारा जन्मदिन है। मित्र मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
तुम्हारा जन्मदिन कितने शुभ अवसर पर आता है। सारा संसार नववर्ष के आगमन पर उसके स्वागत के लिए विभिन्न तैयारी करता है। उस दिन तो तुम्हारी तरफ से भी जोरदार तैयारी होगी। एक तो तुम्हारे जन्मदिन की दूसरे नववर्ष की। मित्र इच्छा तो थी की तुम्हें गले मिलकर बधाई देता और तुम्हारे साथ तुम्हारा जन्मदिन बड़े धुमधाम से मनाता। परन्तु तुम जानते हो यह सम्भव नहीं हो सकेगा।
मैं यहाँ रहकर भी तुम्हारे मंगल की कामना करता रहूँगा और भगवान से यह प्रार्थना करूँगा कि तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे व परेशानियाँ तुम्हारे जीवन से दूर रहे।
तुम्हारा
मित्र जावेद।