अपने मित्र को पत्र लिखे और बताएं कि लांक डाउन मे आपने समय का सदुपयोग किस पकार किया।
Answers
Answered by
4
मेरे प्यारे दोस्त अनिल जैसा कि इस समय पर हिंदुस्तां एक बहुत ही भयंकर आपदा से गुजर रहा हैं। पुरा हिंदुस्तां का पुरा विशव खतरनाक आपदा से गुजर रहा हैं जाहिर सी बात है कि इस समय सभी लोग परेशान हैं क्योंकि लॉकडॉन की समास्या है।
मैं आशा करता हु की तुम और तुम्हारा परिवार सुरक्षित होगा।
प्रिय दोस्त मेरी तो यही सलाह का की हमे इस समय का सदुपयोग करना चाहिए। इस समय को अपने शरीर को विकसित करने मे उपयोग करना चाहिए जैसे आप सुबह जल्दी उठकर योगा कर सकते हैं। इसके साथ- साथ अच्छी किताबे भी पढ़ सकते हैं। लॉकडॉन के चलते आप नया स्किल जसे खाना बनाना, सिलाई सीखना आदि भी कर सकते है ताकि लॉकडॉन खतम होने तक हम अपनी बुधि विकसित कर सके।
Answered by
2
hope it help you...............
Attachments:
Similar questions