Hindi, asked by harjeet7086, 1 month ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर अपने पसंदीदा कलाकार या खिलाड़ी बारे बताएं​

Answers

Answered by akkineni2007
2

Answer:

Hi their I dont know the answer

Answered by mad210216
8

पत्र लेखन।

Explanation:

मित्र को पत्र लिखकर अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में बताइए:

राजदीप बंगला,

निहार चौक,

क्रांतीनगर,

उदयपुर।

दिनांक : ९ अगस्त, २०२१

प्रिय रवि,

नमस्ते।

कैसे हो तुम रवि? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सकुशल होंगे। आज मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें मेरे पसंदीदा कलाकार के बारे में बताने जा रही हूँ।

मेरे पसंदीदा कलाकार है कपिल शर्मा। कपिल शर्मा एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता है। उनका टीवी पर आनेवाला कार्यक्रम 'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' बहुत प्रसिद्ध है। मैं यह कार्यक्रम रोज देखती हूँ।

कपिल शर्मा उनके चुटकुलो से सभी को हंसाते है। उनके चुटकुले सुनकर बहुत हँसी आती है और दिनभर का तनाव दूर होता है।

एक अच्छे हास्य अभिनेता के साथ साथ कपिल शर्मा एक अच्छे गायक भी है। उनकी प्रतिभा ने उन्हें कामयाबी दिलाई है।

तुम भी उनके कार्यक्रम देखा करो। तुम्हें वह बहुत पसंद आएँगे।

तुम्हारी सहेली,

भारती।

Similar questions