Hindi, asked by mahekswain2007, 8 hours ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताएँ कि आपने विजय दशमी का त्योहार कैसे मनाया​

Answers

Answered by akushwaha54369
1

रामनगर 12

भोपाल (म.प्र.)

प्रिय मित्र,

आशा करता हूं कि तुम अच्छे होगे । पिछले सप्ताह ही हमारे यहां विजयादशमी का त्यौहार मनाया गया था। जिसमें आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई थी।एक बहुत विशाल रावण का पुतला लगाया गया था जिसमें विभिन्न प्रकार की विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया गया था उसके बाद श्रीराम का अभिनय करके एक बच्चे ने तीर से उसे जला दिया। यह दृश्य बड़ा ही रोमांचकारी था। सभी ने एक दूसरे को विजयादशमी की बधाइयां दी। अगले वर्ष यदि तुम आओगे तो मुझे खुशी होगी।

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र

शेखर

Similar questions