अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि आपने अपना जन्मदिन किस प्रकार मनाया
Answers
अपने मित्र को पत्र लिखकर बताइए कि आपने अपना जन्मदिन किस प्रकार मनाया:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय आरती,
हेल्लो आरती आशा करती हूँ तुम इस समय में अपने परिवार के साथ घर में सुरक्षित होगी| इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने जन्मदिन के बारे में बताना चाहती हूँ , इस करोना महामारी के चलते हुए मैंने अपना जन्मदिन किस प्रकार मनाया|
लॉकडाउन के चलते हुए मैंने अपना जन्मदिन एक दम साधारण तरीके से मनाया| मैंने अपना अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया| मैंने घर में खुद ही केक बनाया था| माँ ने मेरी पसंद का खाना बनाया था| हम ने मिलकर बहुत मस्ती की| हर साल की तरह हम सभी दोस्त जन्मदिन मिल कर बनाते थे| इस बार उस पर खर्च होने वाले पैसे मैंने जरूरत मंद लोगों को दे दिए| उनकी मदद करके मुझे बहुत ख़ुशी हुई| तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी| अपना ध्यान रखना|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10760534
Aapne Apna janmdin Kis Tarah Se Manaya Uske bare mein dadi maa ko Patra likhiye
Answer
I don't know
Thanks for the answer bhatiamona