Hindi, asked by afrin9147, 6 months ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर बताओ कि तुम किसी पर्वतीय स्थल पर घूमने गए थे वहां पर तुमने कैसा अनुभव किया । अपने अनुभव और यात्रा की रोचकता के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र लिखो ।​

Answers

Answered by diptiijaid21
0

क्र.सं. 37/44

नई दिल्ली

date:12/12/2020

प्रिय मित्र कुमार

आशा है कि आप ठीक हैं। मैं आपको पिछले सप्ताह हुई कुछ अद्भुत बातें बताना चाहता हूं। पिछले सप्ताह हम हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत जगह हिमालय गए थे। यह बहुत ठंडा था और स्नो के कंबल की तरह था.यह अजीब तरह से संतोषजनक था। वेदर में बर्फ़ की ठंडक, खूबसूरत नज़ारे भी मस्त थे।मैं उम्मीद कर रहा था कि तुम वहाँ थे। अगर तुम वहाँ होते तो मज़ा आ जाता।

चाचा चाची को मेरा सम्मान।

आपका सबसे प्रिय दोस्त

राहुल

Similar questions