अपने मित्र को पत्र लिखकर हैलमेट न पहनने के कारण घटी दुर्घटना का वर्णन कीजिए साथ ही हैलमेट पहनने की आवश्यकता वताइए|
Answers
Answer:
प्रिय मित्र रतन,
आशा है कि तुम सकुशल होगे। मैं बहुत अरसे के पश्चात तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूं क्योंकि 1 महीने पूर्व आगरा मथुरा रोड पर एक अत्यंत गंभीर मोटरसाइकिल दुर्घटना को देख कर मैं सदमे में डूबा रहा। मैं इस हृदयविदारक दुर्घटना को देखकर इतना स्तब्ध हो गया कि 1 महीने तक सिवाय इसके मैं अन्य कोई बात नहीं सोच पाया। मैं दुर्घटना का संक्षिप्त वर्णन यहां कर रहा
पूछताछ करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल के इन यात्रियों में एक तो अपने मित्रों के पास अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था। शादी 2 दिन बाद होने जा रही थी। दूसरा यात्री उसका छोटा भाई था जिसने अभी हाल ही में फौज की नौकरी शुरू की थी सेकेंड लेफ़्टीनेंट के रूप में। कौन जानता था कि दोनों शीघ्र ही स्वर्ग में मिलेंगे। यह मेरे द्वारा देखा गया एक अत्यंत बुरा एक्सीडेंट था। मेरे दिल को बहुत तकलीफ हुई। मेरा दिल उन दोनों भाइयों के माता-पिता के बारे में सोचकर भी कांपता है जिन्होंने अपने नौजवान और होनहार पुत्रों के विषय में सुंदर सपने संजोए होंगे। उस लड़की की दशा को कौन बयां कर सकता है जिसकी नवयुवक के साथ मंगनी हो चुकी थी और जो आने वाली शादी के लिए दिन और घंटे गिनती होगी, सोच सोच कर मैं कांप उठता हूं कि कितनी भयानक त्रासदी थी कि इस तकनीकी दुनिया में हम लोगों की जिंदगी कितनी निश्चित हो गई है। शेष अगले पत्र में।
भवनिष्ठ
अरुण प्रकाश
Explanation:
hopes its helps you
24, विवेक विहार
नई दिल्ली-110004
प्रिय आशुतोष,
मैं सोच ही रहा था कि तुम अभी तक विद्यालय क्यों नहीं आये कि दीपा ने मुझे तुम्हारे साथ घटी दुर्घटना के विषय में बताया।
मुझे विश्वास नहीं होता कि जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करते समय तुम्हें गाड़ी वाले ने टक्कर मारी। इसी से पता चलता है कि दिल्ली में लोग गाड़ी कितनी तेज़ और लापरवाही से चलाते हैं। उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जरा भी परवाह नहीं है।
मेरी दुआ से तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। तम्हें कितनी चोटें आयी हैं? कोई गहरी तो नहीं है? अगर तुम शुक्रवार तक विद्यालय नहीं आये तो मैं शनिवार तुम्हें देखने आऊँगा।
तुम कक्षाकार्य अथवा विद्यालय में दिये गये गृहकार्य के बारे में चिन्तित मत रहना। वह सब मैं तुम्हें मिलने पर दे दूंगा। तुम बस जल्दी से ठीक होकर विद्यालय आने की सोचो।