अपने मित्र को पत्र लिखकर कंप्यूटर के प्रयोग से होने वाले। लाभ हानियों पर प्रकाश डालिए।
Answers
Answer:
please add the address and other formats I'm just writting the letter !
don't forget to mark me the brainliest and give a 5.0 star ⭐ THANKYOU !!
Explanation:
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और यह आशा करता हूँ
की तुम भी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे और यह भी
आशा करता हूँ की तुम्हारे परिवारवाले भी कुशल
मंगल होंगे मेरे पत्र लिखने का मुख्य कारण यह
है की मुझे पता चला है की तुम्हारे इस वार्षिक
परीक्षा मे बहुत अंक आने पर तुम्हारे मम्मी
पापा ने तुम्हे एक फोन लेकर दिया है. मेरे तरफ
से इसके लिए बधाई हो और मैं तुम्हें यह बताना
चाहता हूँ की इंटरनेट के बहुत फ़ायदे है इससे
तुम अपने पढ़ाई को और भी आसान बना सकते
हो तुम्हें कभी भी कोई भी जवाब नही आता हो
तो तुम इंटरनेट पे ढूंड सकते हो पर इसकी कई
हानियाँ भी है.
इसका इस्तेमाल ज़्यादा भी नही करना चाहिए
क्यूंकी इससे आँखें भी कमज़ोर हो जाती है और
इसमे काई ऐसे प्रसंग आते है जिससे तुम अपने
पढ़ाई से भटक सकते हो और भी कई नुकसान है.
तो मैं यह आशा करता हूँ की तुम इसका ग़लत
उपयोग नही करोगे. अपना ध्यान रखना और
अंकल आंटी को मेरा नमस्ते कहना और छोटू को
प्यार.