अपने मित्र को पत्र लिखकर कोविड-19 दौरान स्कूल ना जाकर किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
Answers
Answered by
3
Answer:
वेस्ट विनोद नगर
( नई दिल्ली )
दिनांक- 26-06-2020
विषय- मित्र को कोविड-19 के दौरान स्कूल ना जाकर किन -किन
कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।
प्रिय मित्र (नाम),
स्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहाँ कुशल होगी। अंकल- आंटी को मेरा नमस्कार कहना। तुम जानती ही होगी की आजकल हमारा देश किस महामारी से गुजर रहा है और इसकी वजह से हमारी पढ़ाई में बहुत कठनाईया आ रही है। हम नेटवर्क न आने के कारण अपना काम नही कर पा रहे है और फोने से काम करते-करते हमारी आँखों मे दर्द भी हो रहा है। जिस कारण हम अपना काम जल्दी नही कर पा रहे है। और कुछ समझ नही आ रहा है तो हम उसे अच्छे नेटवर्क न आने के कारण नही करपा रहे है। तुम्हें भी बहुत कठनाईया आ रही हो स्कूल का काम करने में तुम भी मुझे पत्र लिख कर बताना।
तुम्हारी प्रिय मित्र
हर्षिता
Similar questions
Computer Science,
5 months ago
Political Science,
5 months ago
Social Sciences,
5 months ago
English,
10 months ago
Computer Science,
1 year ago
Geography,
1 year ago
Art,
1 year ago