Hindi, asked by ashmahajan2301, 9 months ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर फ़ास्ट फ़ूड के दुष्परिणाम और संतुलित आहार के बारे मे मार्गदर्शन दीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

अपने मित्र को पत्र लिखकर फास्ट

फूड के दुष्परिणाम और संतुलित

आहार के बारे में मार्गदर्शन दीजिए ।

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि तुम बहुत लापरवाह होते जा रहे हो । तुम अब ज्यादातर खाने-पीने के बजाय फास्ट फूड पर ध्यान देते हो । तुम्हें पता ही होगा फास्ट फूड खाने से अपेंडिक्स की बीमारी हो जाती है । हमारा अपेंडिक्स खराब हो जाता है । और यह बहुत खतरनाक बीमारी होती है । इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूं कि तुम संतुलित आहार सादा भोजन ही खाओ । जिसे तुम स्वस्थ और निरोग रहोगे । मैं तुम्हारे स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना करता हूं ‌ । फास्ट फूड ज्यादा मत खाना ‌ । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions