अपने मित्र को पत्र लिखकर समझाएं कि हमें अपना काम खुद क्यों करना चाहिए
Answers
Answered by
1
प्रिय मित्र
मैं यहा कुशल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल होगे। मुझे कुछ दिनो पहले पता चला कि तुमने अपना सारा गृह कार्य स्वय कर लिया यह जानकर मुझे विश्वास नहीं हुआ मुझे लगा था कि इस बार भी तुम अपना काम किसी और से करवा लोगे । परंतु अपना काम स्वंय करना चाहिए क्योंकि अपना काम स्वय करने से तुम्हे भी बहुत चीजो कि जानकारी होगी और भविष्य मे तुम्हे कोई कठिनाई नहीं होगी । अन्यथा अगर तुम अपना काम स्वय नहीं करते हो तो तुम कुछ भी जान नहीं पाओगे और तुम्हे आगे जाकर बहुत कठिनाईयो को झेलना होगा।
अतः तुम्हे अपना काम स्वंय और समय पर करना चाहिए।
चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हार मित्र
नाम=(अपना नाम)
Hope it helps you!!
Answered by
0
hope its help you thank you
Attachments:
Similar questions