Hindi, asked by rupu28, 1 year ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर उसे बताएं कि दुर्गा पूजा की छुट्टी तुमने कैसे मनाई​

Answers

Answered by akankshakamble6
5

Answer:

मित्र को पत्र दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई

आपने दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

भी.आई.एम-481,

शैलश्री विहार,

भुवनेश्वर-21

तिथि-15 नवंबर 2018

प्रिय राहुल,

सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता। मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

संजय

Similar questions