Hindi, asked by priyanshgamer51, 2 months ago

अपने मित्र को पत्र लिखकर उसे नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले विद्यार्थियों से दूर रहने का परामर्श दे।​

Answers

Answered by manojchauhanma2
7

Answer:

शिव-सदन’, मेन रोड़, गुलबर्गा। दिनांकः 15 अप्रैल 2019 प्रिय मित्र रुद्रेश, नमस्ते। तुम्हारा पत्र मिला। जानकर खुशी हुई कि तुम्हें परीक्षा में 88% अंक प्राप्त हुए हैं। वास्तव में यह तुम्हारी लगन और मेहनत का फल है। मित्र रुद्रेश, मैं तुम्हें एक सलाह देना चाहता हूँ कि आजकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशा करने की बहुत आदतें पड़ी हैं। गाँजा, शराब, बियर-ब्राँडी के अलावा कुछ विद्यार्थी चरस जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। अतः तुम इन सभी नशीले पदार्थों से दूर रहना। नशा करने वाले विद्यार्थियों से दोस्ती भी नहीं करना। आशा है, तुम मेरी सलाह को गलत नहीं समझोगे। शेष सर्व कुशल। तुम्हारा मित्र, बसवराज

please mark brainlist answer

Similar questions