Hindi, asked by samreensha120, 19 hours ago

अपने मित्र को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन होने पर बधाई भरा पत्र लिखिए।

Answers

Answered by kumararvindgamailcom
67

Answers ..

परीक्षा भवन

बैंक रोड

महाराष्ट्र

दिनांक-7/6/21

प्रिय मित्र रणबीर

सप्रेम नमस्कार

मैं यहां कुशल से हूं। आशा करता हूं तुम भी कुशल पूर्वक होंगे। मुझे आज ही तुम्हारा पत्र मिला मुझे पत्र से पता चला कि तुम्हारा चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान के रूप में हुआ है। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान के रूप में चुने गए हो और इसी सिलसिले में तुम लंदन भी जा रहे हो।

रणबीर तुम्हें बचपन से ही फुटबॉल खेलने का शौक रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ तुम खेलने में भी बहुत अच्छे हो तुम विद्यालय के द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में हर साल भाग लेते रहे हो और विजय भी हुए हो। आज तुम्हारी ऐसी लगन और मेहनत की वजह से तुम अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता मैं चयन हुआ है।

इसके लिए मैं तुम्हें अपनी और से अधिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरी यही कामना है कि तुम विदेश जाकर अपने देश का नाम रोशन करो और अपने माता-पिता और शिक्षकों की उन सभी इच्छाओं और सपनों को पूरा करो, जिसके लिए वह तुम्हें तुमसे आशा करते हैं।

एक बार फिर से मैं तुम्हें शुभकामनाएं देता हूं और और यह कामना करता हूं कि तुम राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में विजय करके भारत का नाम रोशन करोगे। वहां से लौट कर आना तो अपना अनुभव मुझे जरूर बताना और अपना ख्याल रखना।

तुम्हारा प्रिय मित्र

कुणाल

Mark as branliest

Answered by bindugarg210
0

Answer:

its like utkarsh same but wording

Similar questions