Hindi, asked by sibgha48, 3 months ago

अपने मित्रों को साफ सफाई का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by anjali983584
5

हमें अपने आप को, घर, आसपास के क्षेत्रों, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण को दैनिक आधार पर साफ करने की जरूरत है। बदलेंगे हम तो बदलेगा घर और समाज। आशा है कि तुम्हें मेरी बात आसानी से समझ आई होगी। अंत: अब से तुम भी अपने जीवन में इस अभियान को लागू कर दो ताकि तुमको देखकर बाकि लोग भी तुमसे कुछ सीखें।

Answered by amoli61
6

Answer:

साकेत कॉलोनी,

सिविल लाइन II,

बिजनौर।

23 मार्च,2021

प्रिय मित्र,

आशा करती हूं कि तुम ठीक हो मैं भी यहां पर ठीक हूं। आज मैच नहीं है पत्र लिख रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें साफ सफाई का महत्व बताना चाहती हूं। अगर हमें स्वस्थ रहना है तो हमें अपने चारों और साफ सफाई बनाए रखनी होगी। साफ-सफाई न होने पर हम सब बीमार पड़ सकते हैं। हमें कोलेरा डायरिया जॉन्डिस अथवा अलग अलग तरीके की बीमारियां हो सकती है। गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए भी हमें साफ सफाई बनाए रखना होगी।

आशा करती हूं कि तुम अब से अपने चारों और सफाई बनाए रखो गी। अंकल और आंटी को प्रणाम।

तुम्हारी प्रिय सखी,

अमोली

Similar questions