अपने मित्र को सिनेमा का गुण दोष बताते हुए पत्र लिखें
Answers
Answer:
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
पता ..........
दिनाँक ...........
प्यारे मित्र,
सागर!
मैं यहाँ भगवान की कृपा से कुशलमंगल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी कुशलमंगल होंगे। तुम्हारी माताजी से पता चलता कि तुम और तुम्हारे मित्र फ़िल्म देखने में लगे रहते हैं। यह उचित नहीं है। कभी कभार फिल्म देखना उचित होता है। तुम हर समय मित्रों के साथ फिल्म देखते रहो, यह उचित नहीं है। इससे तुम्हारी पढ़ाई प्रभावित होगी और तुम पिछड़ जाओगे। अभी तक तुम हमारे विद्यालय के लिए सबसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहे हो मगर ऐसे ही चलता रहा, तो तुम अपनी प्रतिभा को फिल्म देखने की लत में झौंक दोगे।
आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात मनोगे और इस आदत से मुक्त होने का प्रयास करोगे। अब पत्र समाप्त करता हूँ। सबको मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
................
Explanation:
please mark me as brainliest