Hindi, asked by sahuy9761, 6 months ago

अपने मित्र को सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने हेतु संदेश लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
10

   अपने मित्र को सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने हेतु संदेश

सोशल मीडिया की हर खबर सच्ची नही होती,

सोशल मीडिया की हर बात अच्छी नही होती,

कर ले अपनी बुद्धि का प्रयोग और जाँच-परख,

नही फिर पछतायेगा और बात मेरी याद रख

प्रिय मित्र रजनीश

मैं आजकल देख रहा हूं कि तुम सारे व्हाट्सएप मैसेज फॉरवर्ड करने लगे हो। बहुत से व्हाट्सएप मैसेज ऐसे होते हैं, जिनका कोई आधार नहीं होता जो फेक न्यूज़ होते हैं। मैं तुमको सलाह देता हूं कि ऐसे व्हाट्सएप मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचो। यदि तुम्हारे पास कोई भी व्हाट्सएप मैसेज आता है या तुम फेसबुक, ट्विटर या अन्य किसी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई पोस्ट देखते और उसको शेयर करना चाहतो तो शेयर करने से पहले उसके बारे में पहले अच्छी तरह सत्यापन कर लो कि वह सत्य है या नहीं, उसके बाद उसके बाद ही लोगों को शेयर करो। सोशल मीडिया जहाँ लोगों के जुड़ने का माध्यम बना है, वहीं ये आजकल झूठ फैलाने का माध्यम बन कर भी उभरा है और इस पर ऐसे अनेक असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जिनका मकसद झूठ फैला कर समाज का सौहार्द्र बिगाड़ना है। इसलिए प्लीज ऐसी अफवाहों से स्वयं को बचाओ और सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण तरीके से प्रयोग करो, नहीं तो तुम किसी घोर संकट में फंस सकते हो।

आशा है तो मेरी बात समझोगे..

तुम्हारा दोस्त मनोज

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions