अपने मित्र को समय का सदुपयोग बताते हुए पत्र लिखिए ।
Answers
दिनांक : २५ सितंबर, २०२१
प्रिय ______
स्नेह!
तुम्हारा पत्र मिला। पता चला कि तुम छात्रावास में खूब मौज-मस्ती और आनंद से हो। तुम्हारा अपने मित्रो के साथ खूब मन लग गया है। यह बहुत अच्छी बात है।
तुम्हारी मित्र होने के नाते मैं तुम्हें सलाह देना चाहती हूँ कि तुम छात्रावास में जिस उद्देश्य से गए हो, उसे न भूल जाना। पढाई को अपनी दिनचर्या में पहले स्थान पर रखना। छात्रावास तपोभूमि है। यहाँ रहकर अधिक से अधिक अध्ययन करना ताकि तुम योग्य बन सको। समय के साथ सब बातें धरी रह जाती हैं, किंतु योग्यता कभी साथ नहीं छोड़ती।
तुम्हारी मित्र
_____
Explanation:
कौशल
••••••मुहल्ला
•••नगर
दिनांक : 25 सितंबर, 2021
प्रिय !
स्नेह!जॉनी
तुम्हारा पत्र मिला। पता चला कि तुम छात्रावास में खूब मौज-मस्ती और आनंद से हो। तुम्हारा अपने मित्रो के साथ खूब मन लग गया है। यह बहुत अच्छी बात है।
रॉकी! तुम्हारा मित्र होने के नाते मैं तुम्हें सलाह देना चाहता हूँ कि तुम छात्रावास में जिस उद्देश्य से गए हो, उसे न भूल जाना। पढाई को अपनी दिनचर्या में पहले स्थान पर रखना। छात्रावास तपोभूमि है। यहाँ रहकर अधिक से अधिक अध्ययन करना ताकि तुम योग्य बन सको। समय के साथ सब बातें धरी रह जाती हैं, किंतु योग्यता कभी साथ नहीं छोड़ती।
तुम्हारा मित्र,
कौशल