अपने मित्र को सर्दी की छुट्टी साथ में बिताने हेतु पत्र लिखिए
Answers
Answered by
16
अपने मित्र को सर्दी की छुट्टी साथ में बिताने हेतु पत्र :
दिनाँक : 28/03/2021
पता :
मॉल रोड, शिमला, हाउस नंबर -24/7,
खलिनी चौक,
शिमला, हिमाचल प्रदेश
प्रिय मित्र मोनु,
प्रेम भरा अभिवादन
मैं तुम्हें अपनी सर्दी की छुटियों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। मैंने अपनी सर्दी के छुटियों में बहुत सारी मस्ती और मज़ा किया। मैं अपने परिवार के साथ शिमला गया था। हम वहाँ एक हफ्ता रुके। हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी मंदिर गए। कुफरी , नाल्देहरा जहाँ इतनी अच्छे पहाड़ और शान्ति में बहुत मज़ा आ गया । ठंडी हवायें बहुत अच्छी लग रही थी। वहाँ बहुत बड़ा रिज मैदान घूमने के लिए हमने वहाँ न्यू इयर का प्रोग्राम देखा। शिमला एक बहुत अच्छी जगह है , घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । अपना ध्यान रखना | अपने अगले पत्र में अपने छुटियों के बारे में ज़रूर बताना।
तुम्हारा मित्र,
राकेश
Similar questions