Hindi, asked by sbgmanish982, 1 month ago

अपने मित्र को शिक्षक दिवस हेतु एक पत्र लिखें​

Answers

Answered by kajal1002
2

Answer:

सप्रेम नमस्ते,

यह पत्र मैं आपको शिक्षक दिवस के खास अवसर पर लिख रहा हूँ. सबसे पहले मैं आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. मैं सैनिक विद्यालय का छात्र राकेश कौशल हूँ. मुझे उम्मीद है सर आपको मेरा नाम ज़रुर याद होगा. आप मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक हो. आपकी एक-एक बात मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है. मुझे आपने आज से लगभग 6 साल पहले पढ़ाया था. आपसे मुझे जो कुछ सीखने को मिला है उसी वजह से में आज इस मुकाम पर हूँ. आपको जानकर सर बहुत ख़ुशी होगी की मैंने B.com की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब मैं नौकरी कर रहा हूँ. आप मेरे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाले शिक्षक है. आपकी उन दिनों में कही गयी बातों से मैं आज भी प्रेरित हूँ.

आप कक्षा में सभी बच्चों को कहते थे. जब तक मेहनत नहीं करोगे तब तक सफलता हाथ नहीं लगेगी. आपका पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को व्यक्तिगत रूप से शिक्षा देने का स्वभाव मुझे पूरी कक्षा में सबसे अच्छा लगता था. मैं एक ऐसा विद्यार्थी था जो आपको कक्षा में सबसे ज्यादा परेशान करता था और सच कहूँ आप मुझे डाट लगते थे. इस कारण से मैं उस समय आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था. लेकिन जब धीरे धीरे मैंने आपको समझा तब से आप मेरे जीवन के मार्ग-दर्शक बन गए, तब से मुझे आपकी डाट भी प्यारी लगने लगी. आपके मार्गदर्शन ने मुझे आज जिस काबिल बनाया है उसके लिए मैं आपका कितना भी धन्यवाद करूँ वह कुछ भी नहीं होगा.

आपको और आंटी जी को मेरा ढेर सारा स्नेह और बहुत सारा प्यार.

आपका सबसे पसंदीदा छात्र

काजल

Similar questions