Hindi, asked by utkarshpandey014, 4 months ago

अपने मित्र को शीतावकाश अपने साथ बिताने के लिए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Rupali12345
8

Answer:

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र ________ (मित्र का नाम),

नमस्कार।

जैसा कि तुम्हें पता ही होगा कि __, _____ (दिनाक) से हमारे विद्यालय की गर्मियों की छुट्टियां आरम्भ हो रही हैं। इतनी लम्बी छुट्टियां बहुत मुश्किल से बीतती हैं क्योंकि करने को कोई काम नहीं होता।

मैं ये सोच रहा हूं कि क्यों न इस बार गर्मियों की छुट्टियां साथ रह कर बिताई जाएं। तुम्हारा भी दिल लगा रहेगा और मेरा भी।

साथ में हम दोनों मिलकर पढ़ाई भी किया करेंगे।

मैं तुम्हारे परिवार वालों से इजाजत ले लेता हूं कि वे तुम्हें कुछ दिन मेरे गांव आने दें। बाकी सब बातें मिल बैठकर करेंगे।

तुम्हारा मित्र,

__________ (नाम)

Similar questions