अपने मित्र को शादी की मुबारबाद देने हेतु संदेश लिखिए ।
Answers
Answer:
अपना पूरा पता जैसे…)
24 -B गायत्री नगर,
भोपाल (म.प्र.)
पिन कोड-432123
दिनांक- 21.08.2019
प्रिय मित्र कमल,
मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी शादी ख़ुशी के साथ 12 को थी. सबसे पहले तुम्हें शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. मुझे तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिल गया था लेकिन मेरी परीक्षा के वजह से मैं आ नहीं सका. मेरी परीक्षा अचानक ही आ गयी इस वजह से मैं आ नहीं पाया और तुम्हें सूचित करने का समय मिल ही नहीं पाया वरना मेरा शादी में आने का कार्यक्रम बन चुका था. मुझे आशा है की तुम बहुत खुश होंगे भगवान तुम दोनों के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे.
माता पिता को बहुत ख़ुशी हुई जब उन्होंने तुम्हारी शादी की खबर हुई. तुम्हें नए भविष्य के लिए उनके ओर से आशीर्वाद और मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ.
मेरी तरफ से तुम्हें पुनः बधाई और शानू को मेरा ढेर सारा प्यार
धन्यवाद
तुम्हारा मित्र
शुभम