Hindi, asked by princekum80101, 5 months ago

अपने मित्र को त्योहारों का महत्व बताते हुए एक पत्र लिखें please help​

Attachments:

Answers

Answered by khanmehreen84022
0

Answer:

C- 163,

अवध कॉलोनी,

राजेन्द्र नगर,

दिल्ली।

दिनांक……

प्रिय मित्र,

अशोक।

सादर नमस्कार।

आशा करता हूं कि तुम सकुशल होगे। आज होली का पर्व है। जिसकी मैं तुम्हें हृदय से शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह पर्व तुम्हारे जीवन में खुशहाली से भरा हो।

मित्र, तुम्हें स्मरण होगा कि गत वर्ष होली के त्योहार पर मैं तुम्हारे घर पर रुका हुआ था। उस वर्ष मुझे तुम्हारी मम्मी के हाथ के बने स्वादिष्ट पकवान भी खाने को मिले थे। इस बार की होली के त्योहार पर भी मैं उनके हाथ के बने स्वादिष्ट पकवानों को याद कर रहा हूं।

मेरे ओर से तुम्हें तथा तुम्हारे समस्त परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। माता – पिता जी को मेरा प्रणाम कहना। मैं जल्दी ही तुम्हारे घर होली मिलने के लिए आऊंगा।

तुम्हारा शुभचिंतक,

राघव,

लखनऊ।

Explanation:

i hope it helpful

Similar questions