अपने मित्र को त्योहारों का महत्व बताते हुए एक पत्र लिखें
Answers
Answer:
ठीक ऐसे ही दूसरा त्यौहार राजा राम मोहन राय द्वारा निर्मित गणेश चतुर्थी है जिसका निर्माण हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए बनाया गया था इस त्यौहार में हिन्दू समाज अपनी आजीविका का छोटा सा हिस्सा चंदा के रूप में निकाल उससे गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं तथा एक हफ्ते के बाद भगवान गणेश की
१२,पार्क एवेन्यू
पुणे
दिनांक
प्रिय मित्र,
आशा है तुम सही सलामत हो। मित्र कल हमने
दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया । इस बार हमने
दशहरे में बड़े मजे किए। इस त्योहार पर तुम्हारी कमी
बहुत खली। पिताजी ने हमें वादा भी किया था कि
वह हमें दशहरा का उत्सव दिखाने ले जाएँगे। अतः
इस बार उन्होंने अपना वादा निभाया और हम परिवार
सहित दशहरा देखने गए। पिताजी ने हमारे लिए सीटों
आरक्षित करवाई हुई थी। वहाँ बैठकर हमने रावण
दहन का आनंद लिया । उसके बाद हमने मेले में कई
तरह के झूले झूले तथा मिठाइयां खाई। मैंने और रमन
ने त्रिशूल तथा धनुष-बाण खरीदें। अमन और श्याम ने
गदा खरीदी। हम पूरे मेले के दौरान इन सब से खेलते
रहे। हमने खूब मज़ा किया।
मित्र यदि तुम भी हमारे साथ होते तो इसका मज़ा
मजे किये होंगे।
कुछ अलग ही होता । आशा है कि तुमने भी बहुत
मुझे लिख कर बताना तुम्हारे चिट्ठी का
इंतज़ार रहेगा।
तुम्हारा मित्र
चाँद
hope this will help u pls mark as brainlist